दुर्गा पण्डालो मे करें कोरोना की गाईड लाइन का पालन: कलेक्टर

उमरिया। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे स्थापित दुर्गा पण्डालों के व्यवस्थापकों से कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण दुर्गा पण्डालो मे शत-प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग तथा शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाइन का अक्षरश: पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्गोत्सव के अवसर पर भण्डारा एवं भीड को नियंत्रित किया जाए। उन्होने दुर्गा पण्डालों के व्यवस्थापकों से कोरोना संक्रमण के बचाव के उपायों की जानकारी आमजन को देने का आग्रह किया हैं। कलेक्टर ने दुर्गोत्सव के अवसर पर मंदिरों एवं दुर्गा पण्डालों मे जाने वाले श्रृद्धालुओं से भी आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें तथा मास्क लगाना न भूले। कलेक्टर ने कहा है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नही आती है तब तक सामाजिक दूरी एवं मास्क ही दवा है, इसका पालन करना एवं उपयोग करना न भूले। हवन के समय भीड़-भाड न जोड़ें तथा संक्षिप्त रूप से हवन का कार्यक्रम कराएं जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग व 2 गज की दूरी आवश्यक रूप से बनाये रखें। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु सीमित संख्या मे ही लोग जायें जिससे संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ हद तक कम हुआ है परन्तु खतरा अभी भी टला नही है, इसलिए सभी जनमानस एवं धर्मप्रेमी तथा श्रृद्धालु पूरी सर्तकता एवं सावधानी बरते।

कंटेनमेंट एरिया मे किया आवागमन प्रतिबंधित
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम कुचवाही, सलैया, करकेली के महुरा, चंदिया वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 07, 11 पाली, ग्राम सुंदरदादर, ग्राम मुदरिया, वार्ड क्रमांक 14 मे कोरोना संक्रमण का पाजीटिव केश पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जारी किए गए प्लान के परिपालन मे कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। उपरोक्त कंटनेमेंट जोन के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, संबंधित एसडीओपी, संबंधित क्षेत्र के सीईओ तथा, संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अमले, कोविड 19 के नोडल अधिकारी को शामिल किया गया हैं ।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *