दुर्गा पंडाल टेंट की सामग्री उतार रहे टेंट कर्मचारियों को लगी करंट

बांधवभूमि, शहडोल। शहड़ोल जिले के केशवाही चौकी अन्तर्गत बस स्टैंड में दुर्गा पंडाल के टेंट की सामग्री लेकर जमुनिया ग्राम में टेंट का सामान  उनलोड कर रहे 3 टेंट के कर्मचारी 11 केव्ही लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए है।  जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया , तीनो की हालत नाजुक बताई जा रही है।  जिले के केशवाही अन्तर्गत बस स्टैंड में स्थित दुर्गा पंडाल में लगे टेंट की सामग्री को लकेर ग्राम जमुनिया पहुचे टेंट के कर्मचारी टेंट की सामग्री उनलोड कर रहे थे ,जैसे ही पिकअप वाहन से टेंट की सामग्री उनलोड कर रहे थे, तभी उनके ऊपर से दौड़ रही 11 केव्ही लाइन में करेंट की चपेट में आने से टेंट के कर्मचारी राम निवास जी कमर, सुखराम भरिया, राजभान सिह कमर उसकी चपेट में आ गए और वे तड़फ रहे थे,किसी तरह तीनो करेंट की चपेट से छुटकारा पाकर जमीन में आ गिरे ,जिससे वे तीनों बुरी तरह से झुसल गए, इस दौरान वहां मौजूद लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे थे, चाह कर भी उनकी मदद नही कर पाए, इस घटना के तुरंत बाद तीनो को  आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।  जहां वे तीनों जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे है।  गनीमत ये रही की समय रहते तीनो जान बच गई,नही तो एक बड़ा हादसा हो जाता ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *