दुपट्टे का फंदा बना कर लगाई फांसी, मौत

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात उमरिया, करकेली रेल लाईन के मध्य डाऊन लाईन के पास अज्ञात युवक की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी राम सिंह पिता मोतीलाल सिंह 50 ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त युवक की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।

अधेड़ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम मंझगवा मे एक अधेड़ द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम जगमोहन पिता स्व.विष्णु प्रसाद राव 49 वर्ष निवासी मंझगवा बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि जगमोहन ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।

कुएं मे गिरने से युवती की मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम चेचरिया मे कल कुएं मे गिरने से एक युवती की मौत हो गई। मृतिका का नाम जानकी सिह पिता बजरंग बली सिह 19 साल निवासी चेचरिया बताया गया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकी ध्यान सिह गोड के बारी स्थित कुआं मे पानी नकाल रही थी। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरी। सिंर मे संघातिक चोट लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।

घर मे घुस कर महिला से की मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम जोगिया मे घर मे घुस कर एक महिला के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरस्वती पति अंचल चौधरी 24 निवासी जोगिया अपने घर मे काम कर रही थी। इसी दौरान नदलाल पिता मवाशी चौधरी 25 अपने अन्य साथियों के साथ महिला के घर मे घुस कर गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे सरस्वती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

दुपट्टे का फंदा बना कर लगाई फांसी
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारपुरा वार्ड नं. 5 मे एक युवती द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतका का नाम पलक बर्मन पिता पप्पू बर्मन 16 बताया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 4 बजे परिवार के लोग दूसरे घर मे थे। जबकि मां और पिता सब्जी की दुकान लगाने गये थे। इसी दौरान युवती ने दुपट्टे का फंदा बना कर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद जब परिजनो ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटकता मिला। आनन-फानन मे फंदा काट कर पलक को नीचे उतरा गया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया और शव को पीएम हेतु भिजवाया। मामले की जांच जारी है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “दुपट्टे का फंदा बना कर लगाई फांसी, मौत

  1. An excellent share! I’ve just forwarded this on to a colleague who were undertaking a little research on this. And he in fact ordered me lunch for the reason that I identified it for him… lol. So allow me to reword this…. Thanks for your food!! But yeah, thanks for paying out time to discuss this make a difference here on the Net web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *