दुनिया के लिये मिसाल लाडली लक्ष्मी योजना

दुनिया के लिये मिसाल लाडली लक्ष्मी योजना
जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया योजना के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की महात्वाकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना ने देश ही नहीं दुनिया को भी प्रभावित किया है। कई राज्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की इस अनुपम पहल का अनुसरण कर रहे हैं। इस योजना ने जहां बेटियों को सम्मान दिलाने और उन्हे अग्रिम पंक्ति मे लाने का मार्ग प्रशस्त किया है, वहीं अभिभावकों को लाडलियों के भविष्य की चिंता से मुक्त कर दिया है। उक्त आशय के विचार प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री एवं जनपद पंचायत मानपुर परिसर मे आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री मीना सिंह ने व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा कन्या पूजन कर किया गया।
प्रदेश मे 42.14 लाख लक्ष्मियां
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी के अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, ड्राइविंग लायसेंस, नौकरी मे आरक्षण आदि योजनायें संचालित की जा रहीं हैं। हमारे शासन मे बेटियां महफूज हैं। वे सुरक्षित और बेखौफ हो कर जी रहीं हैं। सांथ ही देश के विकास मे अपनी सहभागिता निभा रही हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश मे 42 लाख 14 हजार से अधिक लाडली लक्ष्मी है। आज लाडली उत्सव के अवसर पर लाडली लक्ष्मी 2 योजना शुरू की गई है। उन्होने कहा कि लाडली दिवस के अवसर पर बेटियों का सम्मान कर मै अभिभूत हूं। कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार रमेश परमार, रमेश मिश्रा, हरीश विश्वकर्मा, ब्रजवासी गुप्ता,अरुण त्रिपाठी, सतीश सोनी, सुरेश तिवारी, कुलदीप गुप्ता, लालजी तिवारी सहित विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जन्म लेते ही लखपति बनती बेटियां: शिवनारायण
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार को भोपाल मे लाडली लक्ष्मी योजना-2 की शुरुआत की। जिसका सीधा प्रसारण जिले भर मे किया गया। इसके इलावा जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, शंभू खट्टर, धनुषधारी सिंह, दिनेश पाण्डेय, उमा महोबिया, रानी बर्मन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत, एपीसी सुशील मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने लाडली लक्ष्मियों को बधाई देते हुए कहा कि वे सब खूब पढ़े, आगे बढे और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सोच के कारण बेटियों का सम्मान बढ़ा हैं। प्रदेश मे बेटी जन्म लेते ही लखपति बन जाती है।
सीएम की योजनाओं से बदली परिस्थितियां:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि लाडली लक्ष्मी प्रदेश की सर्वाधिक लोकप्रिय योजना है, जिसका डंका पूरे देश में बज रहा है। पूर्व मे कुप्रथा के कारण बच्चियों को समाज मे पर्याप्त सम्मान नही मिल पाता था, परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच एवं योजनाओं के कारण परिस्थितियों मे परिवर्तन हुआ है, अब बेटियां आगे बढ़ रही हैं। समारोह को सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह तथा शंभू खट्टर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह एवं अतिथियों ने पुष्प वर्षा कर लाड़लियों तथा माताओं का सम्मान किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *