दुकान के सामने कचरा मिले तो व्यापारी पर करें जुर्माने की कार्यवाही
कलेक्टर ने किया नगर का भ्रमण, नगर पालिका को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर पालिका प्रशासन को शहर मे गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। गत दिवस आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक से एक्सीलेंस स्कूल तक पैदल भ्रमण कर कचरा फैलाने वाले दुकान संचालको को हिदायत दी। साथ ही नगर पालिका के अमले को निर्देशित किया कि शहर मे बराबर नजर रखें, यदि कहीं पर कोई भी कचरा फैलाता दिखे या किसी दुकान के सामने गंदगी का ढेर मिले तो संबंधित व्यक्ति अथवा व्यापारी पर तत्काल जुर्माने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि नगर का भ्रमण प्रतिदिन किया जाएगा, ताकि स्वच्छता बनी रहे।
शराब के ठीहों पर ग्राहक बनकर पहुंचे कलेक्टर
जिले मे शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने तथा वस्तुस्थिति से अवगत होने गत दिवस कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ग्राहक बन कर ढाबे पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां अफरातफरी मच गई और दुकानदार मौके से फरार हो गये। इस दौरान उन्होने कॉलरी स्कूल के सामने संचालित ढ़ाबे तथा कैम्प मे एक ठीहे पर दबिश दी। जिसके बाद दोनो स्थानो पर बिक रही अवैध शराब को जप्त कर एवं दुकान सील कराई गई। आबकारी विभाग को आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं।