दुकानो से जब्त हुई पॉलिथीन, लगा जुर्माना
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर मे प्रतिबंधित पॉलिथीन का विक्रय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी मे मंगलवार को बाजारपुरा इलाके की कई दुकानो से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन द्वारा पॉलिथीन का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित किये जाने के बाद निकाय स्तर पर दल गठित किया गया है। विभागीय अमले द्वारा नकेवल व्यापारियों और नागरिकों को प्लास्टिक व थर्माकोल से निर्मित वस्तुओं का विक्रय तथा उपयोग न करने की समझाईश दी जा रही है बल्कि कानून का उल्लेघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बताया गया है कि समझाईश के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग करते पाये जाने पर 1000 से लेकर 25 हजार रूपये तक का जुर्माना तथा कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस मुहिम मे सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार अवधिया, कौशल प्रसाद, गया बर्मन, कालीचरण महोबिया, रोहित, प्रदीप, रूपेश, दीपक, सुरेश सोनकर एवं अन्य कर्मचारि उपस्थित थे।