दीवाल की चपेट मे आये वृद्ध की मौत
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सेमडारी मे दीवाल धसकने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम हजारी पिता लक्खू कोल 58 निवासी ग्राम सेमड़ारी बताया गया है। जानकारी के अनुसार हजारी कोल सुबह के समय अपने घर मे बैठा था। तभी अचानक दीवाल धसक कर उसके ऊपर आ गिरी। इस हादसे मे हजारी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया और वृद्ध का पीएम कराने के उपरांत शव परिजना को सौंप दिय गया। इस मामले मे मर्ग कायम विवेचना की जा रही है।
पानी से भरे गड्ढे मे गिर कर मासूम की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम मरईखुर्द मे कल घर के बाहर बने गढ्ढे के पानी डूबने से एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक का नाम गावेन्द्र सिहं पिता गोविन्द सिहं गोंड निवासी ग्राम सरवाही बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि विगत दिवस गावेन्द्र अपने रिस्तेदार के घर मरईखुर्द आया हुआ था। कल सुबह खेलते-खेलते घर के बाहर बने गढ्ढे मे गिर गया। परिजनो ने आनन-फानन मे उसे बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम अर्जुनी मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस प्रेमलाल पिता रामसुहावन यादव 20 साल निवासी ग्राम अर्जुनी के सांथ प्रेमलाल बैगा, बानू बैगा दोनों निवासी ग्राम अर्जुनी द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 427, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।