उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम चिर्रवाह मे दीवाल धसकने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका का नाम लक्ष्मी पिता अकाली बैगा 13 बताया गया है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी बैगा दोपहर के समय अपने बाबा सुभाष बैगा के घर की परछी मे मां और बुआ के साथ बैठी हुई थी। तभी अचानक दीवाल धसक कर उनके ऊपर आ गिरी। इस हादसे मे दो महिलायें तो बच गई पर युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर आ कर मृतका के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचवाया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
दीवाल की चपेट मे आई युवती की मौत
Advertisements
Advertisements