बांधवभूमि,झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 नौगजा मे दीवाल धसकने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका का नाम श्रीमती कैलशिया बाई पति स्व.शिवप्रसाद कोल 55 निवासी वार्ड क्रमांक 9 नौगजा चंदिया बताया गया है। जानकारी के अनुसार कैलशिया बाई दोपहर के समय अपने घर के सामने बैठी हुई थी। तभी अचानक दीवाल धसक कर उनके ऊपर आ गिरी। इस हादसे मे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
आकाशीय बिजली से युवक की मौत
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बोदली मे आकाशीय बिजली से कल एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सूरज प्रसाद पिता खुशीराम कोल 20 ग्राम बोदली बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस सूरज अपने खेत मे निदाई का काम कर रहा था। इसी दौरान तेज गडग़ड़ाहट के सांथ आकाशीय बिजली आ गिरी। इस घटना मे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव का पंचनामा, पीएम आदि की व्यवस्था की। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.