दीवार लेखन कर दे रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आमंत्रण
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशन तथा जन अभियान परिषद के जिला अधिकारी रवींद्र शुक्ला के मार्गदर्शन मे एमसीएमसी डीपी छात्र हिमांशु तिवारी द्वारा जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुदरिया मे दीवार लेखन कर ग्राम वासियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी दी जा रही है। इस अभियान के तहत दीवारों पर जन-जन को बताना है, विकसित भारत संकल्प यात्रा मे जाना है के नारे लिख कर लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है। जन अभियान परिषद जिलाधिकारी रविंद्र शुक्ला ने बताया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सरकारी पहल है, जिसके माध्यम से जनता को आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं की जानकारी तथा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। छात्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आजादी के 100वें वर्ष यानी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह तभी संभव है, जब आर्थिक तथा सामाजिक विकास के सांथ पर्यावरणीय स्थिरता रहे और देश मे सुशासन स्थापित हो। दीवार लेखन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी सिंह, खुशी सेन, शिखा बर्मन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।