बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल में चोरों का पुलिस का एक भी खौफ नही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि सेंधमारी कर घर मे एक बड़ी चोरी को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के जयसिहंगर थानां क्षेत्र के कनाडी कला ग्राम का समाने आया है। जंहा अज्ञात चोरो ने रात में सेंधमारी कर (घर की दीवार तोडक़र) घर मे रखे जेवरात व नगदी मिलाकर लाखो की चोरी कर रफूचक्कर हो गए और घर वालो को इसकी भनक तक नही लगी।
पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों कें खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। जिले के जयसिहनगर थानां क्षेत्र के ग्राम कनाडी कला निवासी राम प्रताप साहू के घर पर बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने रात में सेंधमारी कर घर मे रखे जेवरात व नगदी मिलाकर लाखो की चोरी कर रफूचक्कर हो गए और घर पर सो रहे लोगों को परिवार के लोगो की इसकी भनक तक नही लगी।
सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा की उनके जेवरात व नगदी गायब है और जब बारीकी से परीक्षण किया इसके बाद जो नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। चोरों ने घर की दीवार को तोडक़र घर प्रवेश किया और घर मे रखे जेवरात व नगदी पार कर दी थी,पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों कें खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। वही इस मामले में जयसिहनगर थानां प्राभारी विनय सिह गहरवार ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर चोरी को अंजाम दिया है। लगभग १५ से २० हजार की चोरी हुई है। शिकायत पर से मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।