शहडोल/सोनू खान। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और समाजसेवी रविन्द्र तिवारी की पुत्री कुमारी दीप्ति ने यूनिर्वसिटी ऑफ पेट्रोलियम एनेजी स्टडी देहरादून (उत्तराखण्ड) में B.A. L.L.B. आर्नस (स्पेलाइजेशन एनेजी लॉ) स्कूल ऑफ लॉ में प्रथम रैंक लाकर गोल्ड मेडल लाकर अर्जित किया है, यह समारोह 19 अगस्त 2021 को देहरादून में उत्तराखण्ड की महामहीम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य वर्चवल द्वारा जुड़कर सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की, संस्था के चंसलर एवं वाइस चंसलर तथा विश्वविद्यालय के सभी गणमान्य लोग समारोह में उपस्थित थे। कुमारी दीप्ति तिवारी वसुधारविन्द्र तिवारी की पुत्री है, कुमारी दीप्ति ने प्रारम्भिक शिक्षा सतगुरू स्कूल शहडोल एवं केन्द्रीय विद्यालय शहडोल में की उनको मेडल मिलने पर उनके इष्टमित्रों ने बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की है।
Advertisements
Advertisements