दीपोत्सव पर आरसी स्कूल मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थान आरसी स्कूल मे दीपावली पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के कला एवं शिल्प विभाग द्वारा दिया, थाली, मटकी, तोरण डेकोरेशन के अलावा रंगोली प्रतियोगितायें हुई। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं को तीन स्तरों मे विभाजित कर रचनात्मक एवं सृजनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर दिया गया। जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान दिया सजावट मे प्रशांत कुशवाहा कक्षा 5 प्रथम स्थान, वाणी विश्वकर्मा कक्षा 5 द्वितीय स्थान, कार्तिक अग्रवाल कक्षा 4 तृतीय स्थान, माध्यमिक स्तर से दिया सजावट मे पलक लेखवानी कक्षा 8 प्रथम स्थान, विभु खट्टर कक्षा 6 द्वितीय स्थान, हिमांशी लालवानी कक्षा 6 तृतीय स्थान, उच्चतर स्तर से दिया सजावट मे क्रमश: शुभी विश्वकर्मा कक्षा 11वीं वाणिज्य प्रथम स्थान, तनीषा अमरानी कक्षा 12वीं वाणिज्य द्वितीय स्थान, विनती गुप्ता कक्षा 12वीं वाणिज्य तृतीय स्थान, प्राथमिक स्तर से थाली सजावट मे चिन्मय अग्रवाल कक्षा 5 प्रथम स्थान, आन्या गुप्ता कक्षा 4 द्वितीय स्थान, काव्या गुप्ता कक्षा 5 तृतीय स्थान, माध्यमिक स्तर से थाली सजावट मे प्रकृति अग्रवाल कक्षा 8 प्रथम स्थान, स्तुति अग्रवाल कक्षा 7 द्वितीय स्थान, अक्षिता अग्रवाल कक्षा 6 तृतीय स्थान, उच्चतर स्तर से थाली सजावट मे अर्चना कुमारी कक्षा 9 प्रथम स्थान, राशि वाधवानी कक्षा 11 विज्ञान संकाय द्वितीय स्थान, पंछी अग्रवाल कक्षा 9 तृतीय स्थान, आन्या चौरे कक्षा 9 तृतीय स्थान, माध्यमिक स्तर से तोरण सजावट मे अक्षिता गुप्ता कक्षा 6 प्रथम स्थान, श्री सिंह कक्षा 7 द्वितीय स्थान, जीनत फातिमा कक्षा 8 तृतीय स्थान, उच्चतर स्तर से तोरण सजावट मे मनीषा सेन कक्षा 9 प्रथम स्थान, पंछी अग्रवाल कक्षा 9 द्वितीय स्थान, सोनाक्षी सिंह कक्षा 10 तृतीय स्थान, माध्यमिक स्तर से मटकी सजावट मे उन्नति गुप्ता कक्षा 8 प्रथम स्थान, प्रकृति अग्रवाल कक्षा 8 द्वितीय स्थान, अर्पिता अग्रवाल कक्षा 8 तृतीय स्थान, उच्चतर स्तर से मटकी सजावट मे राशि वाधवानी कक्षा 11 विज्ञान संकाय प्रथम स्थान, मुस्कान दासवानी कक्षा 11 विज्ञान संकाय द्वितीय स्थान, परिधि जैन कक्षा 11 विज्ञान संकाय तृतीय स्थान, रंगोली प्रतियोगिता मे प्राथमिक स्तर से आर्या गुप्ता कक्षा 5वीं प्रथम स्थान, अवनी सोलंकी कक्षा 5 द्वितीय स्थान और दिवयांजली द्विवेदी कक्षा 4 तृतीय स्थान पर रहीं। माध्यमिक स्तर से श्री सिंह कक्षा 7 प्रथम स्थान, प्रकृति अग्रवाल कक्षा 8 द्वितीय स्थान और तनीशका अग्रवाल कक्षा 6 तृतीय स्थान पर रही, वही उच्चतर से मौली दुबे कक्षा 9 प्रथम स्थान और अक्षिता सिंह पटेल द्वितीय स्थान, रश्मि यादव कक्षा 11 तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं व विजेताओं को बधाई देते हुए बच्चों और अभिभावकों को दीपावली की शुभकामनायें प्रेषित कीं।