दीदी ने होनहार दीपांजुल और आद्या को दी बधाई
10वीं मे प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे आद्या और दीपांजुल के घर पहुंचीं मंत्री
मानपुर, बांधवभूमि
शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह शनिवार को नगर की मेधावी छात्रा आद्या गुप्ता के घर पहुंचीं और उन्हे बुके भेंट कर सफलता की बधाई दी। इस मौके पर मंत्री ने बिटिया के सांथ उसके परिजनो का भी मुंह मीठा कराया। उल्लेखनीय है कि आद्या ने हाल ही मे संपन्न हाई स्कूल परीक्षा मे उम्दा प्रदर्शन करते हुए 500 मे से 482 अंक प्राप्त कर जिले की टॉप-थ्री मे स्थान बनाया है। इस तरह से मुकेश गुप्ता एवं पुष्पलता गुप्ता की इस होनहार बेटी ने पूरे नगर को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर मंत्री सुश्री सिंह के साथ ब्रजवासी गुप्ता, अरुण त्रिपाठी, सतीश सोनी, डॉ. सुरेश गुप्ता, डॉ. प्रदीप गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, महेंद्र मिश्रा, मोनू विश्वकर्मा, राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दसवीं के छात्र दीपांजुल मिश्रा के घर जा कर उन्हे बधाई व शुभाकामनायें प्रेषित कीं हैं। दीपांजुल ने 500 मे से 486 अंक प्राप्त कर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर मंत्री सुश्री सिंह ने दीपांजुल मिश्रा के पिता डीडी मिश्रा शिक्षक एवं माता अंजना मिश्रा को गुलदस्ता भेंट कर उनका मुंह मीठा कराया।