दिसंबर मे बढ़ सकती है महामारी

आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल द्वारा उमरिया जिले मे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। आयुक्त शहडोल संभाग ने कहा कि दिसंबर 2020 मे कोरोना मरीज बढने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसलिए जिले के समस्त कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर समस्त तैयारियां दुरूस्त कर ली जाए। बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, सिविल सर्जन डा. बीके प्रजापति, डा. संदीप सिंह, अनिल सिंह एवं रोहित सिंह उपस्थित रहे। आयुक्त शहडोल संभाग ने कहा कि शासन द्वारा कोविड-19 वैक्सीन के आने पर उपयोग के संबंध मे आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। शासन द्वारा चाही गई जानकारी तैयार कर शीघ्रता के साथ राज्य स्तर पर प्रेषित की जाए। बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 26 अक्टूबर 2020 तक उमरिया जिले मे कुल 914 कोरोना के मरीज पाये गए जिसमें से उपचार पश्चात 842 स्व्स्थ्य मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 12 मरीजो की मृत्यु हुई है एवं 60 मरीज उपचाररत है, इनमे से 17 शासकीय संस्थाओं मे भर्ती है और 43 होम आइसोलेशन मे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उमरिया मे कोविड-19 की वेक्सीन के उपयोग हेतु हेल्थ केअर वर्कर की सूची तैयार की जा रही है। 4500 कर्मचारियों की प्रथम पेज मे सूची बनाई जा रही है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *