दिव्यांग जनो को उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 16 मार्च से

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि जिले मे दिव्यांग जनो को पात्रतानुसार कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर 16 मार्च से 21 मार्च तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका उमरिया अंतर्गत सामुदायिक भवन उमरिया मे 16 मार्च को, जनपद पंचायत करकेली मे जनपद पंचायत करकेली मे 17 मार्च को, नौरोजाबाद मे जोहिला भवन मे 18 मार्च को, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद पाली मे जनपद पंचायत प्रांगण मे 19 मार्च को, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद मानपुर मे जनपद पंचायत प्रांगण मे 20 मार्च को तथा नगर पालिका परिषद चंदिया के टाउन हाल मे 21 मार्च को शिविर आयोजित किये जायेगे। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शिविर आयोजन की समय- समय पर मॉनिटरिंग करेंगे। शिविर प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों मे करायें प्रचार
समस्त समग्र विस्तार अधिकारियों को अपने-अपने जनपद एवं नगर पालिका परिषद् मे व्यापक प्रचार प्रसार करवाने को कहा गया है। समस्त ग्राम पंचायत एवं वार्डो में निवासरत दिव्यांगजनों को शिविर स्थल तक लाने एवं परिक्षण करवाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव, वार्ड प्रभारियों की होगी। ऐसे दिव्यांग जन जिनको विगत 3 वर्षों में किसी भी माध्यम से कोई सहायक उपकरण हेतु परीक्षण, उपकरण प्राप्त नहीं हुआ है, का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ परिक्षण किया जाना अनिवार्य होगा। यदि कोई दिव्यांग उपकरण हेतु परिक्षण होने से वंचित रहता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पंचायत सचिव वार्ड प्रभारीयों की रहेगी। सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय मेडिकल बोर्ड शिविर मे जिन दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बने है उनके प्रमाण पत्र बनवाये जायेंगे एवं कॉक्लियर इंप्लांट के दिव्यांग बच्चों का परिक्षण किया जावेगा तथा इस कार्यक्रम हेतु पृथक से दल गठित कर आदेश जारी किया जावेगा। श्रवण बाधित एवं दृष्टिबाधित दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र बनवाने एवं नवीनीकरण करवाने डॉक्टर की व्यवस्था की जावेगी।
पुनर्वास केन्द्र के कर्मचारी करेंगे परीक्षण मे सहयोग
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के समस्त कर्मचारी शिविर में उपस्थित होकर एलिम्को से आये विशेषज्ञों का परिक्षण में सहयोग प्रदान करेंगे, एवं जिले स्तर पर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। समस्त एमआरसी अपने अंतर्गत आने वाले स्कूल के दिव्यांग छात्र-छात्राओ को शिविर में उपस्थित करवाकर परिक्षण करवाएंगे। प्रत्येक शिविर में 4 पंजीयन काउंटर स्थापित किये जायेंगे। जिसमे दिव्यांगजनो का पंजीयन किया जाकर समस्त दस्तावेज जैसे (विकलांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड समग्र आई डी फोटो एवं आय का प्रमाण पत्र पंद्रह हजार रुपये मासिक से कम का संधारण किया जावेगा।

लाड़ली बहना योजना के तहत समग्र एवं आधार कार्ड की ईकेवायसी हेतु आयोजित किए जा रहे शिविर
 उमरिया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। मई माह मे आवेदनों की जांच होगी और 10 जून को पहली किस्त बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों के दस्तावेज तैयार कराये जा रहे हैं। इसी तारतम्य मे गत दिवस जिले के ग्राम करौंदीटोला, रक्सा, डोंगरीटोला, बड़छड़, पनपथा, कसेरू मे शिविर आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से महिलाओं के आधार, समग्र आईडी की ईकेवायसी की गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *