दिवंगत नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
उमरिया। मानव अधिकार एसोसिएशन द्वारा गत दिवस बीते वर्ष दिवंगत हुए नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु गांधी चौक पर भजन संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप मे सपरिवार सम्मिलित हुए। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के अलावा मानवाधिकार एसोसिएशन उमरिया के अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्यक्ष कीर्ति सोनी, अभिषेक अग्रवाल, सीके दुबे, आशुतोष श्रीवास्तव, आरपी झा, विष्णु द्विवेदी, विवेक गुप्ता, ऋषि रिछारिया, दीपम दर्दवंशी, सचिन गुप्ता, राहुल सिंह, ललित राय, कपिल शर्मा, महेंद्र गुप्ता, निलेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रह कर सहभागिता प्रदान की।