दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला

नई दिल्ली। दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला है। राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को ये जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में कहा, अब तक 8 कन्फर्म केस मिल चुके हैं। इनमें से पांच विदेश यात्रा करके लौटे हैं। जबकि तीन को दूसरों से ये संक्रमण मिला है। राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान सवालों का जवाब देते हुए मंडाविया ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने, परीक्षण किट व वैक्‍सीन विकसित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी सदस्‍यों को जानकारी दी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि इसके बहुत पहले, 1 मई 2022 को ही केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों के लिए गाइडलाइंस जारी की थीं। दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने रोगियों और संदिग्ध संक्रमितों के लिए छह अस्पतालों में 70 आइसोलेशन रूम बनाए हैं। खबरों के मुताबिक, 35 साल के एक विदेशी नागरिक को दिल्ली में मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाया गया है। अफ्रीकी मूल का यह शख्स हाल ही में विदेश यात्रा से लौटा था और लक्षण पाए जाने के बाद उसका टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया। संक्रमित मरीज को दिल्ली के एलएनजेपी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां सघन निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। भारत में मंकीपॉक्‍स का पहला केस केरल में 14 जुलाई को रिपोर्ट हुआ था।
दिल्ली में मंकीपॉक्स से निपटने के लिए छह अस्पतालों में 70 आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं। राजधानी में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आने के कुछ घंटों बाद यह व्यवस्था की गई। अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 20 कक्ष मंकीपॉक्स के रोगियों और संदिग्ध रोगियों के इलाज के लिए नोडल केंद्र लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में बनाए गए हैं, जबकि अन्य पांच अस्पतालों में 10-10 कक्ष स्थापित किए गए हैं। इन पांच अस्पतालों में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित जीटीबी अस्पताल तथा डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल और तीन निजी अस्पताल- कैलाश दीपक अस्पताल, एमडी सिटी अस्पताल और बत्रा अस्पताल, तुगलकाबाद शामिल हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली वासियों का स्वास्थ्य ”केजरीवाल सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।” बयान में सिसोदिया के हवाले से कहा गया है, ”दिल्ली सरकार मंकीपॉक्स के संक्रमण से संबंधित पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मौजूदा हालात को देखते हुए तीन सरकारी और तीन निजी अस्पतालों में आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं।”

Advertisements
Advertisements

One thought on “दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *