दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के चुनाव मे चले घूंसे, लात, थप्पड़
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सत्ता वाले दिल्ली नगर निगम के 250 पार्षदों मे से कम से कम 242 ने एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चयन के लिए मतदान किया। मेयर चुनी गईं आप की नेता शेली ओबेरॉय ने एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया था। इसको लेकर वे नाराज बीजेपी पार्षदों के निशाने पर आ गईं। बीजेपी पार्षदों ने उनसे चिल्लाकर कहा, तुम्हें होश नहीं है। कुछ बीजेपी पार्षदों ने जय श्री राम के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। आम आदमी पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वियों ने जवाबी हमला करते हुए, आम आदमी पार्टी ङ्क्षजदाबाद, अरङ्क्षवद केजरीवाल ङ्क्षजदाबाद के नारे लगाए। मेयर के एक वोट को अवैध घोषित करने के बाद बीजेपी ने मतगणना में बाधा डाली। हालांकि मेयर ने जोर देकर कहा कि परिणाम अमान्य वोट के बिना घोषित किया जाएगा। इसके बाद सदन में अराजकता फैल गई। दोनों पक्षों के पार्षदों ने चिल्लाते हुए एक दूसरे को घूंसे, लात, थप्पड़ मारे और धक्का दिया। कुछ पार्षदों के कुर्ते फटे हुए नजर आए। एक पार्षद गिर भी गया।
दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के चुनाव मे चले घूंसे, लात, थप्पड़
Advertisements
Advertisements