दानापुर में शार्ट सर्किट से फ्लैट में लगी आग, मां-बेटे की मौत

पटना । बिहार की राजधानी पटना में एक अपार्टमेंट में आग लगने से मां और बेटे की झुलसकर मौत हो गई। मामला दानापुर का है, जहां अचानक आग लगने की वजह से मां और बेटे की मौत हो गई। हादसा आरपीएस मोड़ के पास आरके पुरम बिल्डिंग में हुआ। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक, दानापुर के सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट के ऊपरी तल के एक घर में सोमवार सुबह आग लग गई। फ्लैट में कंस्ट्रक्शन का भी काम चल रहा था, जिस वजह से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। फ्लैट में रहने वाले बबन शर्मा ने बताया कि इस हादसे में उनकी बेटी और नाती की मौत हो गई है, जबकि उनकी एक और बेटी और बेटा घायल हुआ है। बताया जाता है कि आग अचानक सुबह-सुबह लगी। सुबह जब लोगों ने फ्लैट से धुआं निकलता देखा, तो तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया है। आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। बताया जाता है कि आग की वजह से घर में रखा सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और भयावह हो गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *