बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजली
बांधवभूमि, उमरिया
बजट सत्र सत्र के दौरान मंगलवार को मप्र विधानसभा मे नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं उमरिया-80 विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. नरेन्द्र प्रताप सिंह को याद किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दादा भाई को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि उन्होने पार्षद से लेकर नपाध्यक्ष और तत्कालीन उमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद पर रहते हुए निष्ठा के सांथ जनता तथा प्रदेश की सेवा की। उनके निधन से समाज को गहरी क्षति हुई है। उल्लेखनीय है कि परंपरानुसार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व विगत एवं वर्तमान सत्र के अंतराल मे दिवगंत हुए देश व प्रदेश जनप्रतिनिधियों व प्रमुख हस्तियों को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को स्मरण करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की जाती है।
दादा भाई को सदन ने किया याद
Advertisements
Advertisements