बांधवभूमि, शहडोल। जिले में चोरों को पुलिस का एक भी खौफ नही रहा , चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि एसईसीएल परिक्षेत्र में कबाड़ चोरी करने गए कबाड़ चोरों ने दहसत फैलाने की नीयत से एसईसीएल परिक्षेत्र में एसआईएसएफ के जवानों के सामने बमनुमा विस्फोटक पदार्थ फेक दिया , जिससे सुरक्षा में तैनात जवान बाल बाल बच गए , एसआईएसएफ के जवानों की शिकायत पर विस्फोटवक पदार्थ फेकने वाले दहशतगर्द दो बदमासो को धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले के एसईसी एल सोहागपुर अन्तर्गत संचालित अमलाई ओसीएम में बीती रात्रि कबाड़ चोरी की नीयत से घुसे ताजीम व गोलू नामक बदमाश कबाड़ चोरी के पहले एसईसीएल क्षेत्र में दहसत फैलाने की नीयत से सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एस आई एस एफ के जवान नीरज सिह कुशवाहा व मुकेश सोलंकी के सामने बमनुमा विस्फोटक पदार्थ फेक कर फरार हो गए थे, एस आई एस एफ के जवानों की शिकायत पर विस्फोटवक पदार्थ फेकने वाले दहशतगर्द दो बदमास ताजीम व गोलू क्व खिलाफ़ धनपुरी पुलिस ने मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अभी हाल में ही कबाड़ चोरी के दौरान बंद कोयला खदान में 7 कबाड़ लोगो की मौत का मामला ठंडा भी नही पड़ा था कि एक बार फिर एसईसीएल क्षेत्र में कबाड़ चोर धावा बोलकर विस्फोटक सामग्री फेक दहसत फैला रहे है। आपको बता दे कि शहड़ोल जिले के कोयलांचल नगरी में कई कोल माईनस खदाने संचालित है ,जहां एसईसीएल परिक्षेत्र में बेशकीमती पार्ट्स व कबाड़ रखे हुए है ,जिन्हें क्षेत्र में सक्रीय कबाड़ चोरी की नीयत से घुसते है। और कबाड़ चोरी के दौरान जो भी बाधक बनते है उन पर हमला कर देते है।
Advertisements
Advertisements