दहशतगर्द लोगों ने युवक को बीच चौराहे लात घूसों से पीटा

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। ट्रान्सपोर्ट नगरी कहे जाने वाले शहड़ोल जिले के बुढार में बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है, यही कारण है कि पुलिस थाने के करीब ही, बीच चौराहे पर कुछ धहसतगर्द लोगों द्वारा एक युवकों की जमकर पिटाई कर दी। बीच चौराहे में युवक को लात घुसो से पीटा। इस दौरान वहां मौजूद लोग पिट रहे शख्स की मदद करने की बजाय तमाशबीन बने उस नाजार देंख रहे थे। इसे रोकने वाला कोई भी नहीं था क्योंकि पिटाई करने वाले इतने उग्र थे कि जो बीच-बचाव करने जा रहा था वह उस पर भी हावी हो रहे थे, वहीं किसी राहगीर द्वारा वीडियो बनाया गया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के बुढार थानां से महज २०० मीटर की दूरी पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निॢमत हो गया। जब एक बाइक में सवार हो कर आए तीन युवक रीवा स्टेट हाइवे बुढार चौक के पास खड़े एक युवक के उपर हमला बोल दिया जब तक युवक कुछ समझ पाता दहसतगर्द लोगो ने लात घुसो से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया , बीच दक में धहसतगर्द युवको बड़ो देर तक घसीट घसीट कर युवक को पीटते रहे इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग,जिसने भी इस नजारे को देखा वह भयभीत हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोग पिट रहे शख्स की मदद करने की बजाय तमाशबीन बने उस नाजार देंख रहे थे । इसे रोकने वाला कोई भी नहीं था क्योंकि पिटाई करने वाले इतने उग्र थे कि जो बीच-बचाव करने जा रहा था वह उस पर भी हावी हो रहे थे, वहीं किसी राहगीर द्वारा वीडियो बनाया गया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही इस मामले में थानां प्राभारी राजेश मिश्रा का कहना था की इस तरह के मारपीट की कोई सूचना नही आई, यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो मामले को दिखवाकर कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *