बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश के महत्वपूर्ण बिजली संंयंत्रो मे शुमार संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की इकाईयों मे लगातार आ रही खराबी इन दिनो चर्चाओं मे है। गत दिवस संयंत्र की 210 मेगावाट क्षमता की एक और यूनिट बंद हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इसे शुरू होने मे करीब 3 दिन तक लग सकते हैं। बीते 16 नवंबर के बाद से अब तक तीन बार अलग-अलग यूनिट ठप्प हो चुकी है। जिसमे कम्पनी को लाखों रूपये नुकसान होने की संभावना है। इस संबंध मे ताप विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता वीके कैलशिया का कहना है कि यह यूनिट ट्यूब लीकेज के कारण बंद हुई है। उन्होने बताया कि यूनिट को सुधारने के सांथ ही बार-बार हो रहे ब्रेकडाउन के कारणो की जांच कराई जा रही है।
दस दिन मे तीसरी बार ठप्प हुई संगांतावि केन्द्र की यूनिट
Advertisements
Advertisements