दस केन्द्रों पर सौ परसेंट वोटिंग का लक्ष्य

दस केन्द्रों पर सौ परसेंट वोटिंग का लक्ष्य

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बनाई रणनीति

बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव मे जिले के दस मतदान केन्द्रों पर शति-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य दिया है। जिले के बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आगनबाडी कार्यकर्ता, जन सेवा मित्र तथा जन अभियान परिषद की टीम के सदस्यों को संबोधित करते कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिले के 10 मतदान केन्द्रों मे शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास मे अभी से जुट जांय। इसके लिए टीम के सदस्यों को संबंधित बूथों के मतदाताओं मे लोकतंत्र व मतदान के प्रति जागरूकता तथा विश्वास पैदा करना होगा। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप की नोडल अधिकारी इला तिवारी ने 100 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए टीम के सदस्यों को मतदाताओं के सांथ सतत संपर्क मे रहने, उनके संबंध मे जानकारी रखने, समाज के सर्वमान्य व्यक्ति को जागरूकता टीम मे शामिल करने तथा नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने पावर प्वाइंट प्रेजेनटेशन के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु रणनीति, आने वाली समस्याओं तथा उनके निदान से अवगत कराया। उन्होने कहा कि अलग अलग दल एक-एक मतदाता के संपर्क मे रहने तथा मतदान कराने की जवाबदारी लेने का काम करेगा।

दोनो विधानसभाओं मे 5-5 बूथ चिन्हित
शत-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैद्य ने जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रों के 5-5 केन्द्रों को चिन्हित किया है। जिनमे 89-बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोरहा टगराटोला मतदान केंद्र क्रमांक 24, मझगवां मतदान केंद्र क्रमांक 25, लगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 105, तखतपुर मतदान केंद्र क्रमांक 113 तथा चिरूहुआ मतदान केंद्र क्रमांक 185 शामिल है। इसी तरह 90 मानपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 224 धुपखड़ा, मतदान केंद्र क्रमंाक 236 जमुहाई, मतदान केंद्र 302 बंधवाखुर्द, मतदान केंद्र क्रमांक 305 नरवार तथा मतदान केंद्र क्रमांक 310 हथपुरा निर्धारित किये गये हैं।

बीमार और उम्रदराजों को घर मे वोट देने की सुविधा
कलेक्टर ने बताया कि बीमार व्यक्तियों एवं 80 से अधिक उम्र वाले मतदाता जो केंद्र तक नही आ सकते, को उनके घरों में ही मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। गर्भवती माताओं, बुजुर्गो तथा निशक्त जनों को लाइन रहित मतदान की सुविधा होगी। ऐसे व्यक्ति जो जेल मे निरूद्ध हैं, उनकी सूची तैयार कर 15 दिन पूर्व पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए आवेदन करना होगा। बैठक मे मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्थानीय संस्कृति के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल गतिविधियों, मतदाताओं के नाम पाती, वीडियों, जिंगल, प्रचार सामग्री का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के सुझाव दिये गये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन चंद्रभान सिंह, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिशंकर झारिया, मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय, दिलीप श्रीवास, गणेश सोनी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *