बांधवभूमि, उमरिया
उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान के सातवे दिन फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं महिला ऑफीसर्स क्लब ने श्रमदान दिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी, तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, चंद्रशेखर मिश्रा, महिला ऑफीसर्स क्लब की ओर से प्रीति त्रिपाठी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी शुभांगी मित्तल, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के साथ ही स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, नगर पालिका का स्टाफ, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा, शहरी आजीविका परियोजना के सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, नेहरू युवा केंद्र से आदित्य सिंह, बाबूलाल भिवानिया, अखिलेश त्रिपाठी, सूरज सोनी, ऋषि रिछारिया, स्मृता गुप्ता, योगिता मार्को, कपुरिया विश्वकर्मा, अंजली सिंह आदि नागरिक उपस्थित थे।
दवा विक्रेता संघ और महिला आफिसर्स क्लब ने की नदी की सफाई
Advertisements
Advertisements