दवा के बहाने लूटे थे दो लाख

मरीज से ठगी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
छत्तीसगढ़ के मरीज को उमरिया बुला कर उसके सांथ ठगी करने के मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के टीआई राघवेन्द्र तिवारी ने बताया कि गौरव पिता बीजे राव निवासी यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर छत्तीसगढ़ अर्थराइटिस की समस्या से जूझ रहे थे। इसी दौरान उन्हे किसी वैद्य ने सफेद भेलमा फल का सेवन करने की सलाह दी। जिसके के लिये काफी समय से प्रयासरत थे। तभी गौरव को अंबिकापुर के प्रदीप सिंह ने बताया कि वह उक्त फल की व्यवस्था कर सकते हैं, इसके लिये उन्हे पैसे लेकर उमरिया चलना होगा। 28 अप्रेल को फरियादी और प्रदीप सिंह उमरिया आये, जहां स्टेशन पर उनकी मुलाकात देबू बहेलिया से हुई।
जंगल मे उड़ा लिया पैसा
पुलिस के मुताबिक देबू बहेलिया गौरव और प्रदीप सिंह को स्टेशन से विकटगंज के आगे जंगल ले गया। जहां पहले से ही उसके तीन-चार अन्य सांथी मौजूद थे। भेलमा फल की चर्चा करते-करते बदमाशों ने गौरव के बैग से दो लाख रूपये नगद, तीन मोबाईल तथा कई जरूरी दस्तावेज पार कर दिये। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 382, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
पांच चाकू, एक तलवार बरामद
एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, एएसपी प्रतिपाल सिंह तथा एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के मुख्य आरोपी देबू बहेलिया पिता केसरी बहेलिया निवासी ग्राम मानिकपुर, चौकी बिलासपुर, थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से सफेद भेलवा फल, 30 हजार रूपये नगद, घटना मे प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, एक तलवार तथा 5 चाकू आदि जब्त कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी, उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, बृजकिशोर गर्ग, बालेन्द्र शर्मा, अमित पटेल, सउनि रावेन्द्र तिवारी, बृजेश सिंह, प्रआर अब्दुल सलीम, शिवपाल, राजेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रवेश कुमार, कमलेश बैगा, सुमित बर्मन का सराहनीय योगदान था।
नागमणि के नाम पर झांसे की दुकान
पकड़े गये आरोपी देबू बहेलिया के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस तथा केप्सूलनुमा पत्थर जैसी कुछ चीजें भी बरामद हुई हैं। जिसके बारे मे उसने पुलिस को कई दिलचस्प जानकारियां दी हैं। देबू ने बताया कि कई लोग जल्दी करोड़पति बनने के चक्कर मे उसके पास आते हैं, जिन्हे वह उक्त डिवाईस के जरिये केप्सूल चमका कर नागमणि के नाम पर पैसे ऐंठा करता था। हलांकि इस संबंध मे अभी तक कोई भी रिपोर्ट पुलिस तक नहीं पहुंची है। पुलिस ने नागरिकों को इस तरह के झांसेबाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *