रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गये आरआई-पटवारी, लोकायुक्त ने की कार्यवाही
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। लोकायुक्त रीवा की टीम ने जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचहा निवासी एक किसान की जमीन का सीमांकन करने के लिये रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक और पटवारी को रंगेहांथ ट्रेप किया है। इस कार्यवाही मे सेटिंग कराने वाला एक दलाल भी दबोचा गया है। मामले के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक वेदप्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम बचहा ने कई दिन पहले अपनी पुश्तैनी जमीन के सीमांकन हेतु आवेदन किया था, जिसे आरआई गरीबदास खैय्याम और पटवारी अनिल पाठक लंबे समय से लटकाये हुए थे। बार-बार आरजू-मिन्नतें करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो किसान ने राकेश जायसवाल नामक एक दलाल से संपर्क किया। जिसने 7 हजार रूपये मे बात तय करा दी। जिसकी सूचना आवेदक वेदप्रकाश ने लोकायुक्त को दी। गत 19 दिसंबर को डीएसपी प्रवीण सिंह परिहारके नेतृत्व मे लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और जैसे ही पैसे का लेनदेन किया जाने लगा, तीनो आरोपियों को पकड़ लिया गया। इस दौरान टीम ने 7 हजार रूपये भी बरामद कर लिये। बरही और अमरपुर मे एक साथ हुई कार्यवाहियों मे डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, टीआई जियाउल हक, एसआई आकांक्षा पांडे, हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह, मनोज मिश्रा, पवन पांडेय, शैलेन्द्र मिश्र, प्रेम सिंह, लवलेश पांडेय समेत दर्जन भर अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
दलाल ने कराई थी सीमांकन की सेंटिंग
Advertisements
Advertisements