शहडोल/सोनू खान । अमलाई थाना क्षेत्र के बटूरा एनएच 43 में एक सड़क दुर्घटना में बाइक में सवार दो लोगो की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात की है।घटनास्थल पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया था एवं दूसरे की बुढार अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात 1 बजे की बताई जा रही है।सूचना लगते ही अमलाई थाना प्रभारी विकास सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पुलिस ने व्यवस्था कर निजी शव वाहन से अस्पताल भिजवाया। घायल को डायल 100 से बुढार अस्पताल भेजा गया जहा उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया है। बिजुरी के बंधवावाडा से मोटरसाइकिल में सवार होकर बुढार थाना क्षेत्र के इमली टोला जा रहे बुद्धू राम चौधरी एवं खेमलाल चौधरी कि इस हादसे में मौत हुई है।
अधेड़ की हत्या, पुत्र संदेह के घेरे में
शहडोल । जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के कुबरा के ठूंठा टोला में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंजीलाल रैदास का लहूलुहान शव घर के बाहर मिला था मृतक के सर पर काफी चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक का अपने पुत्र से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। संदेह जताया जा रहा है कि लाठी अथवा लोहे की रॉड नुमा किसी भारी चीज से वार किया गया है। मौके से मृतक का पुत्र फरार था पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।
शनिवार की सुबह से लेकर शाम तक मीडिया कर्मियों द्वारा पुलिस से संपर्क साधा गया। पर पुलिस घटना की जानकारी देने से कतरा रही थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सुरेंद्र रैदास एवं मोती रैदास आरोपी हैं।
जमीनी विवाद में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष
शहडोल । जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा में जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पूरन साहू घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 12:30 बजे जैसीनगर थाना क्षेत्र के बषा के रहने वाले दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में पूरन साहू घायल हो गया परिजन व स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 को दी सूचना मिलते ही 108 में तैनात ईएमटी मनोज एवम पायलट शशिकांत तिवारी ने घायल को जैसीनगर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल पूरन साहू का इलाज चल रहा है।
Advertisements
Advertisements