शामल। बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने शामली पुलिस की मदद से कैराना निवासी दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए टीम दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। ३० जून को भी एनआईए ने कैराना निवासी दो भाइयों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। १७ जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। दरभंगा रेलवे थाने में इसकी शुरूआती रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बाद में २४ जून को एनआईए ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। ३० जून को एनआईए ने कैराना के मूल निवासी दो भाई इमरान खान और नासिर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। दोनों हैदराबाद में रहकर कपड़े का काम करते थे।
दरभंगा ब्लास्ट के दो और आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements