दबंगों ने युवक पर किया कातिलाना हमला
ग्राम बचहा मे हुई वारदात, पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया केस
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र के इंदवार थानांतर्गत बचहा गांव मे दंबंगों द्वारा एक युवक से सांथ बेरहमी से मारपीट करने की घटना से ग्रामीणों मे आक्रोष व्याप्त हो गया है। मारपीट मे घायल युवक को इलाज के लिये कटनी ले जाया गया है। वहीं इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बचहा के साहू समाज द्वारा गांव मे एक मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। गत दिवस रावेंद्र साहू नामक युवक इसी निर्माण को देखने निकला था, तभी रास्ते मे रामखेलावन, जित्तू, अखिलेश, कैलाश जासवाल तथा अन्य लोगों ने उसे रोक लिया और विवाद करने लगे। इसी दौरान उस पर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया गया। बताया गया है कि आरोपियों ने बेरहमी से रावेन्द्र की पिटाई कर दी। हलांकि वह किसी तरह से उनके चंगुल से निकल कर भागने में सफल हुआ, जिससे उसकी जान बच पाई। घटना की जानकारी पीडि़त के मित्र गुड्डा साहू ने अमरपुर पुलिस चौकी मे आकर दी। वहीं घायल को इलाज के लिए कटनी ले जाया गया।
कलेक्टर, एसपी से कार्यवाही की मांग
स्थानीय लोगों के मुताबिक जायसवाल परिवार लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त है। उनके द्वारा क्षेत्र मे कच्ची शराब का अवैध कारोबार किया जाता है। पुलिस और आबकारी विभाग ने कई बार उनके घरों से कच्ची शराब बरामद कर केस दर्ज किया है। शराब से हो रही अवैध कमाई के कारण ये लोग दबंगई से ग्रामीणों का शोषण करते हैं। जायसवाल बंधुओं द्वारा फैलाये गये आंतक के कारण कोई भी उनके खिलाफ गवाही तो क्या शिकायत तक नहीं करता। ग्रामीणो को कहना है कि एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपराधिक तत्वों के विरूद्ध बुलडोजर का उपयोग किया जा रहा है, वहीं बचहा के जायसवाल परिवार पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से गांव के दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।