पीडि़त को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सिंधी समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। मुख्यालय के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक के समीप स्थित मुकेश ड्रेसर्स की दुकान को रिटार्यड शिक्षक एवं उनके रिश्तेदारों द्वारा मंगलवार बुधवार की देर रात को दुकान पलटा दिया था, जिसकी शिकायत कोतवाली में किया गया था लेकिन पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज किया गया है परंतु आरोपियों द्वारा लगातार दुकान नहीं रखने दिया जा रहा है। रिटार्यड शिक्षक रामेश्वरदास बिलैया, अंचल बिलैया ने दुकान को जेक के माध्यम से पलटा दिया गया था। जब दुकानदार द्वारा दुकान खड़े करने को कोशिश को तो शिक्षक द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है, जिसकी लिखित शिकायत थाना में की गई है। सभी ङ्क्षसधी समाज के लोगों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए शुक्रवार को बताया है कि दुकान मालिक द्वारा जिस जमीन में काबिज है उसकी लीज उसके पास है और वह राजस्व भी जमा करता है। लेकिन उक्त लोगों द्वारा लगातार कई वर्षों से जमीन को अपना बता के हड़पना चाह रहें है।
यह है मामला
मुकेश रावलानी ने शिकायत करते हुए बताया है कि वह उक्त नजूल की जमीन पर ३० वर्षों से काबिज है जिसका खसरा नंबर १६८/५४४/१/१ और वह उक्त भूमि पर वर्ष २००७ में ३ वर्ष की लीज लिया था और निरंतर ३ वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर रिन्यूवल भी करा रहा था और विगत दिन १० जनवरी २०२३ को उसने ३० वर्षो की लीज ले लिया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसके लोहे की दुकान के पीछे बिलैया परिवार रहता है जो कि उसके आए दिन उसके दुकान में आकर दुकान हटाने की धमकी देते थे और कहते थे कि उक्त जमीन उसकी है और उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है और बैतूल से कुछ लोगों को बुलाकर १८ जनवरी को दुकान पलटा दिया। जिससे उसके सामने परिवार जीवकोपार्जन के लिए कुछ नहीं बचा है।
हरकत मे आया प्रशासन
सिंधी समाज के शिकायत के बाद जिले की सवेंदनशील कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक ने शिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल ही मौके पर वस्तुस्थिति की जनकारी लेकर देने को कहा और मौके पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को बोला। मौके पर आरआई पटवारी व कोतवाली की टीम ने पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करते ही शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने की बात कही।
दबंगोंं ने गिराई दुकान, दी जान से मारने की धमकी
Advertisements
Advertisements