बांधवभूमि, शहडोल। शहडोल जिले में बदमाशों को पुलिस का एक भी खौफ नही है इनके हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े यूपी की तर्ज में फ़ायरींग कर रहे है ऐसा ही शहड़ोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर दहशतगर्द युवकों ने एक युवक पर देशी कट्टे से कई फायर किया, इस फायरिंग में बाल बाल बचे युवक को बदमाशों ने देशी कट्टे के बट से सर पर हमला कर फ़रार हो गए थे, कट्टे से फ़ायरींग कर हमला करने वाले एक बदमाश को बुढार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जिले के बुढार थानां क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14, रेल्वे स्टेशन रोड़ के समीप 23 अप्रैल को चंद्र कुमार चौधरी एक दुकान में खड़े थे तभी ग्रे कलर की बुलेरो गाड़ी आकर रुकी और उसमें से बुढ़ार निवासी पवन शर्मा, छोटू शर्मा, सचिन सिंह व अभी दुबे उतरकर गाली गलौच करते हुए कट्टे से फायरिंग करने लगे, इस फायरिंग में चंद्र प्रकाश किसी तरह जान बचाकर भाग रहा था, तभी बदमासो ने बंदूक की बट से सर पर हमला कर दिया और फरार हो गए। चंद्रप्रकाश के सिर व आंख के नीचे गंभीर चोटे आई, पीड़ित ने मामले केव शिकायत बुढार पुलिस से की बुढार पुलिस ने चंद्र प्रकाश चौधरी की शिकायत पर पवन शर्मा, छोटू शर्मा, सचिन सिंह एवं अभी दुबे सहित एक अन्य के विरुद्ध धारा 307 (34) एसटीएससी एक्ट के तहत मामला कायम कर पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है तो वही 3 फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Advertisements
Advertisements