दंडाधिकारी को मिला मनमानी का दंड
सीएम ने लिया युवाओं के साथ मारपीट मामले का संज्ञान, एफआईआर के बाद हुआ निलंबन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित घंघरी ओवरब्रिज के पास दो युवाओं के साथ नृशंसता पूर्वक की गई मारपीट के मामले मे बांधवगढ़ अनुभाग के एसडीएम अमित सिंह को निलंबित कर दिया गया है। खास बात यह है कि यह कार्यवाही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हुई है। इससे पूर्व सोमवार देर रात आरोपी एसडीएम, तहसीलदार और दो अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी। तभी से उन्हें पद से हटाने की चर्चाएं चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक सुबह जैसे ही सीएम डॉ. यादव को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल एसडीएम को निलंबित करने का आदेश दे दिया। संभवतः यह पहला मौका है, जब बांधवगढ़ के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के खिलाफ उन्ही के अनुभाग में मारपीट का आपराधिक मामला दर्ज हुआ है।
जिला मुख्यालय स्थित घंघरी ओवरब्रिज के पास दो युवाओं के साथ नृशंसता पूर्वक की गई मारपीट के मामले मे बांधवगढ़ अनुभाग के एसडीएम अमित सिंह को निलंबित कर दिया गया है। खास बात यह है कि यह कार्यवाही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हुई है। इससे पूर्व सोमवार देर रात आरोपी एसडीएम, तहसीलदार और दो अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी। तभी से उन्हें पद से हटाने की चर्चाएं चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक सुबह जैसे ही सीएम डॉ. यादव को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल एसडीएम को निलंबित करने का आदेश दे दिया। संभवतः यह पहला मौका है, जब बांधवगढ़ के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के खिलाफ उन्ही के अनुभाग में मारपीट का आपराधिक मामला दर्ज हुआ है।
कमिश्नर ने जारी किया आदेश
इस मामले मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के प्रतिवेदन पर संभागीय कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में उल्लेखित है कि गत 22 जनवरी को घंघरी नाका ओव्हर ब्रिज के पास ताला-उमरिया मार्ग पर कुछ लोगों के साथ मारपीट एवं वाहन को क्षति पहुंचाये जाने की घटना से संबंधित फोटोग्राफ एवं वीडियो सोशल मीडिया के जरिये प्राप्त हुई थी। इस घटना में मौके पर अमित सिंह बम्हरौलिया की उपस्थिति पाई गई है जो कि तत्समय अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग बांधवगढ के पद पर कार्यरत थे एवं इसी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत घटना घटित हुई है। जिसमे प्रशासकीय व्यवस्था में प्रतिकूल परिस्थितियों का निर्मित होना एवं गंभीर लापरवाही का परिणाम परिलक्षित होता है। इससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इस घटना मे एसडीएम अमित सिंह बम्होरीय का कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण के विपरीत और कदाचरण की श्रेणी में आता है। अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन मे गंभीर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री बम्होरीया का मुख्यालय कार्यालय कमिश्नर, शहडोल संभाग, शहडोल नियत किया जाता है। उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
इस मामले मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के प्रतिवेदन पर संभागीय कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में उल्लेखित है कि गत 22 जनवरी को घंघरी नाका ओव्हर ब्रिज के पास ताला-उमरिया मार्ग पर कुछ लोगों के साथ मारपीट एवं वाहन को क्षति पहुंचाये जाने की घटना से संबंधित फोटोग्राफ एवं वीडियो सोशल मीडिया के जरिये प्राप्त हुई थी। इस घटना में मौके पर अमित सिंह बम्हरौलिया की उपस्थिति पाई गई है जो कि तत्समय अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग बांधवगढ के पद पर कार्यरत थे एवं इसी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत घटना घटित हुई है। जिसमे प्रशासकीय व्यवस्था में प्रतिकूल परिस्थितियों का निर्मित होना एवं गंभीर लापरवाही का परिणाम परिलक्षित होता है। इससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इस घटना मे एसडीएम अमित सिंह बम्होरीय का कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण के विपरीत और कदाचरण की श्रेणी में आता है। अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन मे गंभीर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री बम्होरीया का मुख्यालय कार्यालय कमिश्नर, शहडोल संभाग, शहडोल नियत किया जाता है। उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
क्या है मामला
दरअसल उमरिया जिले में बीते सोमवार वाहन को ओवरटेक करने पर 2 युवकों की पिटाई का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि भरौला निवासी प्रकाश दहिया और शिव यादव नामक युवक अपनी आर्टिका कार क्रमांक MP20 CK 2951 पर खैरा से भरौला जा रहे थे, तभी उन्हें पीछे से एसडीएम की कार आती दिखाई दी। घंघरी ओवरब्रिज के पास अर्टिका रोक कर एसडीएम और तहसीलदार ने युवकों को कार से उतरने को कहा, फिर अपने चालक तथा एक व्यक्ति से मां-बहन की गलियां देते हुए डंडों से उनकी जम कर पिटाई कराई। इस पर भी जब साहब का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने फरियादियों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त करा दिया।
दरअसल उमरिया जिले में बीते सोमवार वाहन को ओवरटेक करने पर 2 युवकों की पिटाई का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि भरौला निवासी प्रकाश दहिया और शिव यादव नामक युवक अपनी आर्टिका कार क्रमांक MP20 CK 2951 पर खैरा से भरौला जा रहे थे, तभी उन्हें पीछे से एसडीएम की कार आती दिखाई दी। घंघरी ओवरब्रिज के पास अर्टिका रोक कर एसडीएम और तहसीलदार ने युवकों को कार से उतरने को कहा, फिर अपने चालक तथा एक व्यक्ति से मां-बहन की गलियां देते हुए डंडों से उनकी जम कर पिटाई कराई। इस पर भी जब साहब का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने फरियादियों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त करा दिया।
अस्पताल मे भर्ती हुए युवक
इस घटना में प्रकाश और शिव बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब युवकों की पिटाई की जा रही थी, तभी किसी ने अधिकारियों की पूरी करतूत शूट कर ली। थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। रात करीब 11 बजे सिविल लाइन चौकी पुलिस ने एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, चालक नरेंद्रदास पनिका और संदीप सिंह के विरुद्ध धारा 294, 323, 341 तथा 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
इस घटना में प्रकाश और शिव बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब युवकों की पिटाई की जा रही थी, तभी किसी ने अधिकारियों की पूरी करतूत शूट कर ली। थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। रात करीब 11 बजे सिविल लाइन चौकी पुलिस ने एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, चालक नरेंद्रदास पनिका और संदीप सिंह के विरुद्ध धारा 294, 323, 341 तथा 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
नाग को मिला प्रभार
एसडीएम अमित सिंह के निलंबन के बाद पाली एसडीएम टीआर नाग को बांधवगढ़ का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्री नाग पूर्व में भी बांधवगढ़ के एसडीएम रह चुके हैं।
एसडीएम अमित सिंह के निलंबन के बाद पाली एसडीएम टीआर नाग को बांधवगढ़ का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्री नाग पूर्व में भी बांधवगढ़ के एसडीएम रह चुके हैं।
Related
Advertisements
Advertisements