पुलिस अधीक्षक ने बैठक में थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
शहडोल /सोनू खान। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थानो के थाना प्रभारियो तथा पुलिस अधिकारियो की बैठक लेकर निर्देशित किया कि जिले के सभी थानो में सीसीटीव्ही कैमरे तथा खिड़की एवं रोशनदानो में जाली इत्यादि लगवाकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सहित मूलभूत व्यवस्थाएं बनाए। इसी प्रकार जिले के थानो के हवालातो में भी सीसीटीव्ही कैमरे तथा खिड़कियों एवं रोशनदानो में जाॅली इत्यादि लगाकर सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद बनाए। उन्होने जिले के सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया कि वे 15 दिवस के अंदर तत्संबंधी प्रमाण-पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सहित सम्मंस वारंट, स्थायी वारंट की तमीली सहित अन्य प्रकरणो की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होने कहा कि, आपराधिक प्रकरणो में कडाई से कार्यवाही करे जिसे जिले में आपराधो की संख्या नगण्य हो सके। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक व्ही0डी0 पाण्डेय, सुश्री सोनाली गुप्ता सहित सभी थानो के थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements