थाने मे दलालों से सावधान रहने थानेदार ने लगाया पोस्टर

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।जिले के अंतिम छोर स्थित ब्यौहारी थाने में दलालों की सक्रियता से आम नागरिकों के साथ साथ पुलिस भी परेशान है। पुलिस की परेशानी का आलम यह है कि उसे अब को जागरूक करने के लिए थाने  के बाहर दलालों से सावधान करने का पोस्टर लगाना पड़ रहा है। शासन के फरमान के बाद भी पुलिस और फरियादियों के बीच का रिश्ता नहीं सुधर रहा है। फरियादियों को अपनी बात कहने के लिए दलालों के पास से होकर गुजरना पड़ता है। यही कारण है कि जिले के अंतिम चोर स्थिति ब्यौहारी थाने के बाहर सक्रीय दलाल फरियादियों से शिकायत के नाम पर पैसा वसूल रहे है । इन्ही सबसे परेशान नावगत थानां प्राभारी समीर वारसी ने  लोगो को जागरूक करने के लिए एक पोस्टर लगवाया है । जिसमे साफ शब्दों में लिखा है थाने में रिपोर्ट निशुल्क लिखी जाती व कार्यवाही भी की जाती है।  कृपया दलालो से सावधान रहें ।जानकारी के अनुसार ब्यौहारी में दलाली करने वाले किसी न किसी , संगठन से जुड़े हैं। जिसके चलते पुलिस भी इन पर हाथ डालने से कतराती है। दलालों का आलम यह है कि वे थाने, के आस पास सुबह से ही जम जाते हैं और वहां शिकायत लेकर पहुंचने वाले प्रत्येक को अपने झांसे में लेकर उनका आर्थिक और मानसिक शोषण करते हैं। और शिकायत करने के नाम पर मोटी रकम वसूलते है। इन्ही सब पर अंकुश लगाने की नीयत से ब्यौहारी पुलिस लोगो को जागरूक करने के लिए थाने के बाहर दलालो से सक्रीय रहने का एक पोस्टर लगा दिया है।  अब पुलिस अधिकारियों की सक्रियता से लोगों में दलालों से छुटकारा की आस जगी है।ब्यौहारी थानां प्राभारी समीर वाशमी ने बताया की लोगों को भी चाहिए कि वे दलालों के पास न जाकर अपनी शिकायतों को सीधे सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को बतायें, उनकी समस्या का तुरंत निराकरण किया जाता है।  कुछ दलाल थाने के आसपास घूमते रहते है। जिससे लोगो को जागरूक करने की नीयत से पोस्टर लगाया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *