थम नहीं रहा चोरों का शोर
बाईक की डिक्की 90 हजार पार, कानून-व्यवस्था के सामने चुनौती
उमरिया। चोरों की मनबढ़ी ने कानून व्यवस्था के सामने नई चुनौती पेश कर दी है। उनके द्वारा बेखौफ हो कर इस तरह एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, मानो जिले मे पुलिस नाम की कोई चीज ही न हो। बीते एक पखवाड़े के दौरान हुई घटनाओं ने आम नागरिकों के मन मे डर पैदा कर दिया है। एक दिन पहले जिला मुख्यालय के रिहायशी इलाकों मे लाखों की चोरी और मंगलवार को मानपुर मे मोटरसाईकिल से 2 लाख 80 हजार रूपये उड़ाने के दूसरे ही दिन बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने चंदिया मे बाईक से 90 हजार रूपये पार कर दिये हैं। बताया जाता है कि दीनदयाल द्विवेदी निवासी तेंदुंहा ट्रेक्टर की किस्त एवं अन्य कार्य के लिए दोपहर 12 बजे एसबीआई से करीब 90 हजार रूपये निकाल कर बाईक की डिक्की मे रखे थे। जिसके बाद वे बाजार मे अपना काम करने लगे। इसी दौरान रकम की आवश्यकता होने पर उन्होने अपने पुत्र राजा द्विवेदी को डिक्की से रकम निकाल लाने को कहा। जब राजा पैसे निकालने गये जो पता चला कि डिक्की मे रखी रकम गायब है। इसके पहले इसी स्थान से झांपी गांव के राजेश राय की रकम भी पार कर ली गई थी। घटना के शिकार लोगों ने पुलिस को पैसे चोरी होने की सूचना तो दे दी है परंतु इससे पहले हुई कार्यवाहियों से लोगों को राहत की उम्मीद नहीं है। गौरतलब है कि जिले मे हुई दर्जनो वारदातों का ना तो अब तक कोई आरोपी पकड़ा गया है ना ही सामान और पैसा ही बरामद हो सका है। इससे लोगों मे असुरक्षा की भावना तेजी से घर करती जा रही है।
थम नहीं रहा चोरों का शोर
Advertisements
Advertisements