थम नहीं कोरोना का प्रकोप
जिले मे रविवार को आये 32 मरीज, एक्टिव केस अभी भी 106
बांधवभूूमि, उमरिया
देश और प्रदेश मे भले ही कोरोना के मामलों मे कमी आ रही हो, पर जिले मे अभी भी इस पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। रोजाना नये मरीजों के सामने आने से एक्टिव केस सौ के पार बने हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले मे रविवार को 32 पॉजिटिव दर्ज किये गये हैं। इन मरीजों मे 24 पाली तथा 4-4 मानपुर और करकेली जनपदों के हैं। जिला मुख्यालय मे एक भी केस चिन्हित नहीं किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया है कि जिले मे कल 510 लोगों की जांच की गई। वहीं जांच हेतु भेजे गये सेम्पल मे से 349 की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। संक्रमितों मे से 104 का होम आयसोलेशन जबकि 2 का कोविड सेंटरों के जरिये उपचार किया जा रहा है।