बांधवभूमि, शहडोल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज एनआईसी कक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अरविंद कुमार चौधरी, एनआईसी श्री ओम जायसवाल, निर्वाचन कार्यालय के कम्प्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री एम एल रैकवार सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

