शहडोल/सोनू खान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं जिले की पुलिस भी अलर्ट हो गई है जगह-जगह जिले व राज्य की सीमा में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नाकेबंदी लगाकर जिले की सीमा में आने व दूसरे प्रदेश से जिले में आने वाले वाहनों की बारीकी से जांच परख कर उन्हें आने की अनुमति दी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने आकाशवाणी के समीप उमरिया जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है तो सोहागपुर पुलिस ने कोनी तिराहे के पास नाकेबंदी लगाई है अमलाई पुलिस ने अनूपपुर शहडोल सीमा ग्राम बटूरा के पास चेक पोस्ट लगाया है और वाहनों की जांच कर रही है। सिंहपुर थाना क्षेत्र में भी पतखई घाट के पास पुलिस ने चेक पोस्ट लगाए गए हैं। सीधी थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहनों की पुलिस जांच कर रही है सीधी थाना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर है जिसको लेकर पुलिस वहां भी अलर्ट है। देवलोंद पुलिस ने भी क्षेत्र में रीवा जिले से आने वाले हर वाहनों की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस कप्तान के कड़े निर्देश के बाद जिले के हर थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है अंतर राज्य चेक पोस्ट व जिले की सीमा पर वेरी कैट्स लगाकर वाहनों की भी जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है। जिससे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है।
Advertisements
Advertisements