उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार तीनों चरणों के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई 2022 एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा15 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-83 के प्रावधान अनुसार रिटर्निंग आफिसर, निर्वाचित घोषित अभ्यर्थियों को पंच एवं सरपंच पद के लिए निर्धारित प्ररूप-25 मे निर्वाचन का प्रमाण पत्र की हस्तलिखित प्रति एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्धारित प्ररूप- 25 ( निर्वाचन का प्रमाण-पत्र )आईईएमएस से जनरेट किए जाकर।-4 साईज्ड सफेद फोटोकॉपी पेपर मे प्रिंट निकालकर तत्काल प्रदान किया जानें को कहा गया है।
11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह
उमरिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है। जिसके तहत प्रत्येक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों का सहयोग, ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए सरपंचो को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाएगा। जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे झण्डा के वितरण, बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित कर जिले की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को भी झण्डा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप मे प्रयोग करना, झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए झण्डा निर्माण समूहो का गठन किया जाएगा। कलेक्टरों द्वारा झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स तथा आईटीआई व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन किया जाएगा। जिलों द्वारा लक्ष्यों के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या मे झण्डों का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगों को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम मे सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाएगा।