त्यौहारों को लेकर पुलिस सतर्क
नगर मे निकला फ्लैग मार्च, एडीजी डीसी सागर ने किया नेतृत्व
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे आगामी 3 मई को मनाये जाने वाले ईद उल फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय मे रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक शहडोल डीसी सागर ने किया। उक्त मार्च थाना यातायात से शुरू हुआ। जो जय स्तंभ चौक से वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 11 तथा शिव टाकीज होते हुए वापस यातायात थाना पहुंच कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी पुलिस भारती जाट, पुलिस अधीक्षक पीटीएस, नगर निरीक्षक सुन्द्रेश मरावी सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल मौजूद था। एडीजी श्री सागर ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया है कि वे धार्मिक त्यौहार प्रेम और सौहार्द के सांथ मनायें। उन्होने कहा कि उमरिया जिला सदैव से शांति का टापू रहा है। इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह से सजग और सतर्क है। किसी भी तरह से वातावरण को खराब करने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।