पीएम ने अयोध्या मे किया श्रीराम मंदिर का शिलान्यास, बताया-राष्ट्रीय भावना का प्रतीक
अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास करने के बाद कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता दिवस लाखों बलिदानों और स्वतंत्रता की भावना का प्रतीक है, उसी तरह राम मंदिर का निर्माण कई पीढि़यों के अखंड तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मंदिर राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा तथा करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक बनेगा। यह आने वाली पीढि़यों को आस्था और संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा। इससे समूचे अयोध्या क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने एक समारोह को संबोधित किया और इसकी शुरूआत सियावर रामचंद्र की जय के उद्घोष से की। उन्होंने कहा कि यह उद्घोष सिर्फ राम की नगरी में ही नहीं, बल्कि इसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। उन्होंने सभी देशवासियों को और विश्व में फैले करोड़ों राम भक्तों को इस पवित्र अवसर पर कोटि कोटि बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से राम जन्मभूमि आज मुक्त हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को रामराज्य की अवधारणा से जोड़ते हुए बुधवार को कहा कि मंदिर के लिये संघर्ष की इस परिणति ने लोकतांत्रिक पद्धति और संविधान सम्मत तरीके से समस्याओं के समाधान की भारत की ताकत का एहसास कराया है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि यह केवल मंदिर निर्माण के कार्यक्रम का शुभारंभ ही नहीं बल्कि उसे भारत को दुनिया के सामने पेश करने का अवसर भी है जिसे आज से छह वर्ष पहले प्रधानमंत्री ने रामराज्य की अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए आगे बढ़ाया था।
त्याग, तप और संकल्प का प्रतिफल है मंदिर का निर्माण
Advertisements
Advertisements
I really appreciate this post. I¦ve been looking everywhere for this! Thank goodness I found it on Bing. You have made my day! Thanks again
Hello there, You have performed a great job. I’ll definitely digg it and in my opinion recommend to my friends. I am sure they will be benefited from this site.
he blog was how do i say it… relevant, finally something that helped me. Thanks
I got good info from your blog