तो विधानसभा घेरेंगे दैनिक श्रमिक

ताला मे हुई बैठक, तैयार किया गया मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। मध्यप्रदेश के समस्त टाइगर रिजर्व के दैनिक श्रमिकों का सम्मेलन गत दिवस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ताला स्थित वन चेतना भवन मे स्थाई कर्मी कल्याण संघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष शारदा सिंह परिहार की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। सम्मेलन मे राज्य के समस्त जिलों से आये हजारों दैनिक श्रमिक उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं से संबंधित ज्ञापन का प्रारूप तैयार किया गया। जिसे प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा। ज्ञापन मे प्रदेश के टाइगर रिजर्व मे कार्यरत शेष दैनिक श्रमिकों को शासन के आदेशानुसार दैनिक वेतन भोगी मानते हुए स्थाई कर्मी विनियमित करने, कोरोना काल मे निकाल दिए गए दैनिक श्रमिकों को पुन: कार्य पर रखने, समस्त टाइगर रिजर्व के दैनिक श्रमिकों को श्रमायुक्त आदेशानुसार कुशल मजदूरी, हर माह राशन भत्ता दिलाये जाने, कार्य के दौरान जंगली जानवरों एवं अन्य कारणों से घायल श्रमिकों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था, इलाज अवधि की मजदूरी न काटे जाने, मृत श्रमिक के परिवार को दस लाख का मुआवजा और एक सदस्य को कार्य पर रखने आदि का उल्लेख किया गया है। संघ के प्रांत अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आगामी दिनों मे विधानसभा का घेराव किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *