तैयार करें बैगा जनजाति के विकास की योजनाएं:कलेक्टर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने विभागीय अधिकारियों को विशेष पिछड़ी जन जाति बैगा समाज के समग्र विकास की योजनायें तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ग हेतु प्रधानमंत्री जन मन योजना संचालित की जा रही रही है। जिसके तहत बैगा जन जाति बाहुल्य ग्रामो मे योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्धारित मापदण्ड मे छूट प्रदान की गई है। सांथ ही विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित 29 इंडिकेटर तय किए गए है। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी ग्रामों का भ्रमण कर बैगा समाज के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार करें। उक्त प्रस्ताव 5 जनवरी तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के समक्ष अनिवार्य रूप से प्रेषित कर दिए जांय। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले के 336 ग्रामों मे सर्वे किया जा चुका है। केंद्र सरकार द्वारा इन गावों के लिये 20 लाख रूपये का अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराया जायेगा।
मतदाता सूची मे नाम दर्ज करायें शासकीय सेवक
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके तहत 6 जनवरी से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ होगा। इस कार्यवाही के दौरान बीएलओ मतदाता सूची मे नाम जोडने, हटाने या संशोधित करने का कार्य कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक आयोग मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष जोर दे रहा है। लिहाजा जिले मे पदस्थ सभी शासकीय सेवक अपना नाम अवश्य जुड़वा लें। इस संबंध मे आयोजित बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिले के बाहर नौकरी करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के निर्देश संबंधित बीएलओ को दें। बैठक मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, एसडीएम पाली टीआर नाग सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।