तेलंगाना मे मिलीं चिल्हारी की बकरियां

पुलिस के सक्रिय होते ही जानवरों को मण्डी के बाहर छोड़ कर भागे आरोपी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के इन्दवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम चिल्हारी मे विगत दिनो चोरी हुई बकरियां तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद मे पकड़ी गई हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाश बीते 16 नवंबर को जोधा पिता दद्दी गड़ारी के घर मे सेंधमारी कर वहां पर बंधी 26 बकरियां ले उड़े थे। इस घटना के बाद बकरी पालन से जीवन-यापन करने वाला जोधा और उसका परिवार भीषण परेशानी मे घिर गया था। घटना की सूचना अमरपुर चौकी पुलिस को दी गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी कोमल दीवान ने तत्काल जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एसडीओपी जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस बीच खबर मिली कि चोरीशुदा 26 बकरियां हैदराबाद की बकरा मंडी ले जाई गई हैं। जिस पर पुलिस की टीम तेलंगाना रवाना हो गई। सांथ ही हैदराबाद पुलिस से भी सहायता मांगी गई। बताया गया है कि जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाश बकरियों को मण्डी के पास छोड़ कर भाग खड़े हुए। हलांकि वहां 26 की जगह 21 बकरियां हीं मिलीं, जिन्हे वापस चिल्हारी लाया गया है। चौकी प्रभारी कोमल दीवान ने बताया कि घटना के आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हे जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी अमरपुर कोमल दीवान, प्रधान आरक्षक गिर्राज खन्ना, आरक्षक भोलू सिंह आदि का सराहनीय योगदान था।
गिरिराज खन्ना पदोन्नत
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने गत दिवस प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत गिरिराज खन्ना के कंधे पर स्टार लगा कर उन्हे मिठाई खिलाई तथा शुभकामनाएं दीं। श्री खन्ना को उनके सहयोगियों ने भी बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *