तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप मे आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थानां क्षेत्र शहडोल रीवा स्टेट हाइवे हनुमान घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक व विपरीत दिशा से आ रही पिकअप में आमने सामने भिड़ंत ही गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप चालक सहित खलासी की मौत हो गई, घण्टो चले रैस्क्यू के बाद पिकअप में फंसे चालक व खलासी का शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका, वही इस दौरान स्टेट हाइवे में वाहनों का जाम लगा रहा। एक्सीडेंट के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस ने ट्रक वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिले के ब्यौहारी थान क्षेत्र के शहड़ोल रीवा स्टेट हाइवे हनुमान घाटी में शहडोल से ब्यौहारी की ओर जा ट्रक में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप में जोरदार भिड़ंत ही गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की पिकअप वाहन कें परखच्चे उड़ गए। जिससे पिकअप में सवार चालक कमलेश यदाव गंभीर रूप से घायल हो गए, तो वही चालक के रिश्ते का भाई संदीप की मौके पर ही मौत ही गई, घटना के १ घंटे के बाद मामले की जानकारी ब्यौहारी पुलिस को लगी। मौके पर पहुची पुलिस ने लगभग ५ घण्टे रैस्क्यू के बाद चालक को गंभीर अवस्था मे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जैसे ही अस्पताल ले कर पहुचे डाक्टरो ने चालक को मृत घोषित कर दिया, यदि समय पर चालक को वाहन से निकाल लिया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती, वही इस घटना के बाद से वाहनों का जाम लगा रहा। मौके पर पहुची ब्यौहारी पुलिस ने जाम खुलवाया, एक्सीडेंट के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस ने ट्रक वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बांधवभूमि, शहडोल। गोहपारू थाने में पदस्थ एसआई के निर्माणाधीन मकाना में काम कर रहे मजदूर की 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जंहा वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है । कोतवाली अन्तर्गत वार्ड नं 10 अंडर ब्रिज के समीप गोहपारू थाने में पदस्थ एसआई जय बलि सिह के निर्माधीन माकान के रेलिंग में डीपीसी डालने का काम कर रहे ठेका मजदूर राम भजन अगरिया की वहां से गुजरी 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप स्व झुलस गया, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है।