मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे स्कूटी सवार, एक युवक गंभीर
शहड़ोल। शहड़ोल जिले के अमलाई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां शादी वाले घर मे रिस्तेदारो को मंदिर दर्शन करा कर घर वापस लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक ने स्कूटी सवार लोगो को टक्कर मारी , टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी दूर जाकर फेका गई, स्कूटी में सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहे युवक गंभीर चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना जिले के अमलाई थानां क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के पास की बताई जा रही है। धनपुरी थानां क्षेत्र के वार्ड नं 17 के रहने वाले एक परिवार के घर मे कल शेडी समारोह था, जिससे शादी में शामिल होने आए मेहमानों को घुमाने व मंदिर दर्शन कराने के लिए स्कूटी में सवार होकर एक युवक व दो युवतीओपीएम स्थित भौतरणी मंदिर गए थे, मंदिर दर्शन कर स्कूटी में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे , जैसे ही अमलाई थानां क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के समीप पहुचे तभी सामने से कोयला लोड एक तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोरदार थी , स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी में सवार दो युवतियों को आंन स्पॉट मौत हो गई वही स्कूटी चालक युवक को गभीर चोटे आई, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए शहड़ोल जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है। जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही और वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
Advertisements
Advertisements