तेज रफ्तार का निवाला बनी लाडली

नरवार के पास सड़क हादसे मे घायल बच्ची की मौत, पिता की हालत गंभीर
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। एक तरफ जहां पूरा प्रदेश लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाने मे मशगूल था, तभी रफ्तार के कहर ने एक मासूम की जान ले ली। यह भीषण हादसा मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम नरवार और कौडिय़ा के बीच हुआ जिसमे एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना मे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका कटनी मे इलाज चल रहा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मान सिंह पिता जगतराम सिंह 28, बाईक पर अपनी मासूम बेटी श्रेया सिंह के सांथ ससुराल सकरवार से अपने गृह ग्राम निपनिया जा रहे थे। इसी दौरान नरवार और कौडिया के बीच एक तूफान वाहन एमपी 52 बीए 0467 ने बड़ी तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्ण तरीके से उनकी बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि बाईक से गिरने के बाद भी पिता और पुत्री सड़क पर कई मीटर घिसटते चले गये। इस हादसे मे युवक मान सिंह और उनकी पुत्री बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से दोनो को कटनी रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि कटनी पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। जबकि पिता का वहीं स्थानीय अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
मौके से फरार हुआ चालक
बाईक को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद बाप-बेटी काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। जिस समय घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, तब तक दोनो की हालत बेहद नाजुक हो चली थी। जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल ही उन्हे रवाना कर दिया।
घंटों बाद आई एंबुलेंस
अपनी फूल से बच्ची को असमय खोने वाले गमजदा परिजनो ने बताया कि दुर्घटना की सूचना के बाद कई घंटे तक 108 मौके पर नहीं पहुंची। जिसकी वजह से धीरे-धीरे श्रेया की हालत बिगड़ती चली गई। उनका मानना है कि यदि बच्ची को तत्काल इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी। मृत्यु के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी तूफान चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश और विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *