बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल में लगातार सड़क हादसे में मौत के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सोहागपुर थानां क्षेत्र में सामने आया है । जहां ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे एक बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार कार चालक ने ठोकर मारी जिससे बाईक सवार को गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उपचार के दौरान मौत हो गई, सोहागपुर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है ।
दुर्घटना मामले मे वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा शासकीय स्कूल के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक 407 वाहन चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि प्रिया पिता स्व.सुरेन्द्र कुशवाहा 6 निवासी सेमरा अपने स्कूल से जा रही थी। जैसे ही वह शासकीय स्कूल के पास मैन रोड ग्राम सेमरा के पास पहुंची ही थी कि पीछे से लापरवाही पूर्वक 407 वाहन चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 407 वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 2963 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।